सरकार ने इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश पर लगाई रोक, तीन साल की डिग्रियों की होगी जांच
The Academics News, राजस्थान।
राजस्थान सरकार ने चुरू स्थित ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में नए प्रवेश पर रोक लगा दी है और पिछले तीन सालों में जारी डिग्रियों के जांच के आदेश दे दिया है।
9 जनवरी को राज्य सरकार से जारी पत्र में कहा गया है कि राजस्थान सरकार ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी चूरू में सत्र 2024-25 से नवीन प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही तीन सत्रों पर जांच बैठा दी गई है।
यह सूचना सरकार ने लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से जारी है जिससे कोई भी व्यक्ति इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश नहीं ले।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं