ब्रेकिंग न्यूज़

माधवी निराला ने दी पीएचडी उपाधि हेतु मौखिकी

The Academics News, झांसी । 
पीएचडी मौखिकी देती शोधार्थी माधवी निराला एवं उपस्थित विषय विशेषज्ञ, शोध निर्देशक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य 
ललित कला संस्थान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी की शोध छात्रा माधवी निराला को आज पीएचडी उपाधि प्रदान की गई। इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. बलवंत सिंह विशेषज्ञता में मौखिकी का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर शोध छात्रा माधवी निराला ने बुंदेलखंड के गोसाई स्थापत्य की भित्ति चित्रकला का अध्ययन विषय पर ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ. श्वेता पाण्डेय के निर्देशन में शोध कार्य किया था। इस शोध के माध्यम से माधवी ने बुंदेलखंड क्षेत्र की स्थापत्य कला को एक पहचान देने एवं उसके महत्व को उजागर करने का कार्य किया है। 
मौखिकी के विषय विशेषज्ञ प्रो. बलवंत सिंह ने कहा कि यह शोध क्षेत्रीयता के साथ ही राष्ट्रीय महत्व का है। शोध में विद्यार्थी और शोध निर्देशक का योगदान दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शोध क्षेत्रीय कला और स्थापत्य को लोगों के सामने लाने में सहायक है। 
शोध निर्देशक डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि शोधार्थी माधवी निराला ने बुंदेलखंड की गोसाईं स्थापत्य कला पर महत्वपूर्ण शोध किया है। यह शोध गोसाईं स्थापत्य कला को समझने में सहायक सिद्ध होगा। 
इस अवसर पर संकाय अध्यक्ष कला एवं विभाग अध्यक्ष ललित कला संस्थान प्रो. मुन्ना तिवारी, शोधार्थी रेखा आर्या, गजेंद्र सिंह एवं विभाग के अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं