NCTE ने दी मंजूरी, 2014 के रेगुलेशंस में भी किए जा रहे हैं बदलाव
The Academics News, नेशनल.
कुछ नई शर्तों के साथ 10 वर्षों के वाद एक साल का B.Ed (वैचलर ऑफ एजुकेशन) कोर्स फिर से शुरू होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों को लागू करते हुए देश में ग्रैजुएशन लेवल पर चार साल का कोर्स पहले ही लागू किया जा चुका है। एक साल का बीएड कोर्स वे छात्र कर पाएंगे, जिन्होंने या तो चार साल का ग्रैजुएशन किया होगा या फिर पोस्ट ग्रैजुएशन के वाद वे इस कोर्स के लिए एलिजिविल होंगे।
नैशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) की बीते शनिवार को हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक में एक साल की वीएड समेत टीचिंग कोर्स को लेकर और भी कई बड़े फैसले लिए गए हैं। NCTE के चेयरमैन प्रो. पंकज अरोड़ा ने बताया कि गवर्निंग बॉडी के नए रेगुलेशंस-2025 लाने की भी मंजूरी दी गई है, जो 2014 के रेगुलेशंस की जगह लेंगे।
ITEP स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम को भी मंजूरी
प्रो. पंकज अरोड़ा के मुताबिक 4-ईयर इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) अभी 64 शिक्षा संस्थानों में चल रहा है, जहां पर छात्र अपनी पसंद के विषय में बीएड करते हैं।
अब ITEP योगा एजुकेशन, ITEP फिजिकल एजुकेशन, ITEP संस्कृत, ITEP परफॉर्मिंग आर्ट एजुकेशन जैसे स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम जोड़ी जाएंगी। ITEP एक चार वर्षीय दोहरी समग्र स्नातक डिग्री है।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं