ब्रेकिंग न्यूज़

The Academics News, कौशांबी।
आज के दिन महात्मा बुद्ध महाविद्यालय आझुआ कौशांबी में कार्यक्रम समापन के उपलक्ष में ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन पूरे विधि विधान से सम्पन्न हुआ और इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया की मां सरस्वती को ज्ञान की देवी का गया है 
यह पर्व जीवन में ज्ञान और शिक्षा के महत्व को भी दर्शाता है जीवन में ज्ञान के बिना सफलता की कल्पना करना मुश्किल है और उसके साथ ही आज के दिन मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदाता अभियान के बारे में बताया गया के संसार में अनेक प्रकार की शासन व्यवस्था प्रचलित है उनमें लोकतंत्र या जनतंत्र एक ऐसी शासन व्यवस्था का नाम है जिसमें जनता के हित के लिए जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही सारी व्यवस्था का संचालन किया करते हैं।
 इस प्रकार यदि लोक व जनता द्वारा निर्वाचित सरकार लोक कल्याण के कार्य ही नहीं करती है तो उसे अधिक से अधिक 5 वर्षों के बाद बदला भी जा सकता है चुनाव में प्रत्येक बालिग अपनी इच्छा अनुसार अपने मत (वोट) का प्रयोग करके इच्छित व्यक्ति को जीता और अनिश्चित को पराजित करके सत्ता से बाहर किया जा सकता है।
 हमारा भारत देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत आम जनता है जिसे मतदाता भी कहते हैं यह मतदाता ही है इसलिए देश का हर एक नागरिक जब मत देने के लिए जाता है तो उसे एक जागरूक मतदाता की तरह अपना वोट देना चाहिए भारत निर्वाचन आयोग की हमेशा यही कोशिश रहती है कि देश के सभी लोग अपना बहुमूल्य वोट देने जरूर आए और लोकतंत्र के इस पर्व जिसे हम चुनाव कहते हैं 
उसमें हिस्सा बने भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हर एक मतदाता का मत अमूल्य है हमारे एक वोट से ही हर जीत का फैसला होता है अगर हम जागरूक होंगे तो मत भी सही व्यक्ति को जाएगा और वही व्यक्ति देश का विकास कर सकता है जागरुक एवं जिम्मेदार मतदाता बने और इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी इकाई प्रथम श्री धरणी धर जी एवं कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय श्री राजेश कुमार मौर्या शिक्षण स्टाफ श्री रामलोचन जी श्री साकेत चौधरी श्री मनी राम जी श्री दिनेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं