ब्रेकिंग न्यूज़

एनएसएस ने युवा दिवस पर आयोजित किया युवा संवाद

The Academics News, झांसी. 
वेदान्त के प्रख्यात और प्रभावशाली विद्वान एवं भारतीय आध्यात्म और दर्शन को पूरी दुनिया में प्रसारित करने वाले मनीषी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 6 के द्वारा एक संगोष्ठी और युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हिन्दी विभाग में किया गया।इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की।
स्वामी विवेकानंद ने आध्यात्म को पहले लोकसेवा से जोड़ा और पुनः लोकसेवा को राष्ट्रीयता से जोड़कर पराधीन भारत को स्वतंत्र कराने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।स्वामी जी ने लोकसेवा के संदर्भ में बात करते हुए एक बार कहा था कि मैं तो अपने प्रभु का ही चिंतन कर रहा हूं अंतर बस इतना है कि अपने मन में बैठे ईश्वर के संकेत पर वाह्य संसार में प्रभु के साक्षात रूपों की भी चिंता कर रहा हूं ,उन्हें कष्ट में नहीं देख सकता ।स्वामी जी के अनुसार मुक्त व्यक्ति ही देश को मुक्त करा सकता है,इसलिए उन्होंने सबसे अधिक जोर व्यक्तित्व के विकास पर दिया जिसका मार्ग शिक्षा से होकर ही जाता है। शिक्षा के साथ ही उन्होंने तत्कालीन सामाजिक और आर्थिक समस्याओं पर भी विचार किया। कार्यक्रम में हिन्दी विभाग के समस्त शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं