ब्रेकिंग न्यूज़

पोस्टर प्रतियोगिता में अल्फिशा को प्रथम पुरस्कार

The Academics News. 
दिनांक 16 जनवरी 2025 को रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) पारुल त्यागी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम तथा द्वितीय इकाई कि स्वयं सेविकाओं के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीनू सिरोही तथा श्रीमती स्वाति चौधरी की उपस्थिति में कौशल विकास हेतु युवा थीम को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता की सेवा विषय पर प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय की भूगोल विभाग की प्रवक्ता डॉक्टर ऋतु सैनी को आमंत्रित किया गया। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए प्लास्टिक की थैली के स्थान पर कपड़े के थैले का प्रयोग करने, ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने, गीले तथा सूखे कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने स्वयं सेविकाओं को स्वभाव स्वच्छता तथा संस्कार स्वच्छता के विषय में भी बताया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल हमारे आसपास के वातावरण की ही नहीं होनी चाहिए बल्कि विचारों की भी होनी चाहिए। कार्यक्रम के दूसरे सत्र के आरंभ होने से पहले स्वयं सेविकाओं को जलपान भी कराया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में प्रथम तथा द्वितीय इकाई की स्वयं सेविकाओं के द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय को ध्यान में रखते हुए पोस्टर प्रतियोगिता में भी भाग लिया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित डॉ० ऋतु सैनी के द्वारा भूमिका निभाई। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम इकाई की अल्फिशा को प्रथम मनतशा को द्वितीय, शहरीन को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तथा अलसबानूर, मरियम तथा रोशन को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। वहीं दूसरी यूनिट की स्वयं सेविकाओं में अदिति ढाका को प्रथम, मनीषा को द्वितीय, रिंकल को तृतीय तथा अंशुल कपसिया तथा मीनाक्षी को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रथम तथा द्वितीय इकाई की स्वयंसेविकाओं मनतशा, रोशन नाज, शहरीन, मरियम, शालिनी, प्रिंशा कौर, अलिना, सृष्टि, अंशुल, निक्की, मनीषा, प्राची, खुशी, इशा, काजल, उपासना, अदिति, सोनम, हिमांशु, बुलबुल, राशि इत्यादि द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वयंसेविकाओं ने प्रण लिया कि वह अपने आसपास के वातावरण को तो स्वच्छ बनाएंगी ही साथ ही अपने स्वभाव तथा अपने विचारों को भी स्वच्छ बनाए रखेंगी तथा ऐसा करने के लिए वह दूसरों को भी प्रेरित करेंगी।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं