ब्रेकिंग न्यूज़

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

The Academics News.
दिनांक 16 फरवरी 2025 को रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई की स्वयं सेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) पारुल त्यागी के मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीनू सिरोही की उपस्थिति में माय भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता हेतु युवा विषय वस्तु को ध्यान में रखते हुए तैमूरपुर गांव के पंचायत घर में सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का आयोजन किया गया। 
आज के कार्यक्रम का विषय स्वच्छता ही सेवा रहा जिसका मुख्य उद्देश्य स्वयंसेविकाओं को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के साथ-साथ अपने स्वभाव तथा संस्कारों में भी स्वच्छता को बनाए रखने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने तैमूरपुर गांव में पहुंचकर सर्वप्रथम गांव के पंचायत घर में साफ सफाई अभियान चलाया। तत्पश्चात प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी तथा सभी स्वयंसेविकाओं ने विद्या की देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान श्री गौरव चौधरी जी को आमंत्रित किया गया तथा उनका स्वागत कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा पौधा प्रदान करके किया गया। ग्राम प्रधान ने स्वयं सेविकाओ के मध्य अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि स्वच्छता केवल हमारे वातावरण न होकर बल्कि हमारे विचारों तथा व्यवहार में भी होनी चाहिए। 
उन्होंने स्वयं सेविकाओं को अधिक से अधिक शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया ताकि वह शिक्षित होकर शिक्षा रूपी हथियार के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, महिलाओं में असुरक्षा की भावना, आदि की सफाई कर सकें। उन्होंने बताया कि यदि हम ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो वास्तव में यह अपने आप में एक उत्तम प्रकार का स्वच्छता ही सेवा का उदाहरण होगा। साथ ही उन्होंने स्वयं सेविकाओं को अपने घर में तथा बाहर कूड़े को इधर-उधर खुले में न डालकर उचित निस्तारण करने, जल का सदुपयोग, प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग, कूड़ा न जलाने, अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा उनकी उचित देखभाल करने तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। 
 साथ ही उन्होंने स्वयं सेविकाओं को गिले तथा सूखे कूड़े से खाद बनाने के लिए भी प्रेरित किया जिसका प्रयोग वह अपने घर में पेड़ पौधों में कर सकती हैं तथा तैयार खाद को बेचकर वह धन भी कमा सकती हैं। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को बताया कि किसी भी कार्यक्रम की सार्थकता तब ही है जब हम उसे धरातल पर स्थापित करें। वहीं दूसरी और कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीनू सिरोही ने स्वयं सेविकाओं को गिला कुडा हरे रंग के डस्टबिन में , सूखा कूड़ा नीले रंग के डस्टबिन में तथा प्लास्टिक के कूड़े को लाल रंग के डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात स्वयंसेविकाओं ने रैली के माध्यम से गांव के विभिन्न आयु वर्ग को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्लोगन तैयार किए। कार्यक्रम के दूसरे सत्र के प्रारंभ होने से पहले स्वयंसेविकाओं ने शिविर में ही भोजन तैयार किया तथा सभी स्वयंसेविकाओं ने भोजन ग्रहण किया। 
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में स्वयं सेविकाओं ने गांव के मंदिर में सफाई अभियान चलाया जिसमें मंदिर के प्रांगण में झाड़ू लगाई गई तथा कूड़े का उचित निस्तारण भी किया गया। इसके पश्चात स्वयं सेविकाओं ने गांव में रैली निकाली जिसके माध्यम से महिलाओं को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। स्वयं सेविकाओं ने उन्हें बताया की वह प्लास्टिक की पन्नियों के स्थान पर कपड़े के थैलै का प्रयोग करें, कूड़ा खुले में न फेंके, गीले, सूखे तथा प्लास्टिक के कूड़े का अलग-अलग प्रकार के डस्टबिन में निस्तारण करें, कूड़ा न जलाए, गीले तथा सूखे कूड़े से खाद तैयार करें। साथ ही ऐसी महिलाएं जिनके यहां खेती होती है उन्हें पशुओं के गोबर से तैयार खाद में प्लास्टिक की पन्नियों को न डालने की बात कही क्योंकि ऐसा करने से जब पन्नियां या अन्य प्लास्टिक खेत में जाती हैं तो वह फसल के जमाव को प्रभावित करती हैं। 
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेविकाओं रोशन नाज, मिस्बा, अंजली, मनतशा, शहरीन, ईशा, शहजादी, संघप्रिया, निशा, अलीना, अल्सबा इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती स्वाति चौधरी का सहयोग रहा।कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयंसेविकाओं को जीवन में स्वच्छता के महत्व से अवगत कराते हुए उनके दिन प्रतिदिन के व्यवहार में लाना था। कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वयंसेविकाओं ने प्रण लिया कि वह ने केवल बाह्य स्वच्छता बल्कि आंतरिक स्वच्छता को भी बनाए रखेंगी तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगी।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं