20 मार्च से शुरू होगा एडमिशन, NCC, NSS के साथ स्काउट गाइड का भी मिलेगा प्रशिक्षण
The Academics News, गोरखपुर।
महाविद्यालय भटवली बाजार (उनवल) गोरखपुर में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिनांक 20 मार्च 2025 से मिलना प्रारंभ हो रहा है। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए इच्छुक किसी भी कार्य दिवस महाविद्यालय से रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
महाविद्यालय में बी ए हिन्दी संस्कृत अंग्रेजी मनोविज्ञान अर्थशास्त्र भूगोल प्राचीन इतिहार रक्षा अध्ययन समाजशास्त्र राजनीति शास्त्र शिक्षाशास्त्र के कोर्स संचालित किए जाते हैं। इसके साथ ही साथ राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और रोवर्स एवं रेजर्स ( स्काउट ) की इकाइयों का संचालन किया जा रहा है।
प्रबंधक डॉ० विवेकानन्द सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में लाइब्रेरी, फिट एवं जीम, स्पोर्ट (कुश्ती बालीबाल फुटबाल हैण्डबाल क्रिकेट एवं इंडोर तैयार होने वाले हैं।
प्राचार्य डॉ० राकेश कुमार ओझा ने बताया कि महाविद्यालय भटवली बाजार (उनवल) गोरखपुर एडेड कालेज है जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्यता प्राप्त है। यह महाविद्यालय दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। महाविद्यालय में अध्ययन' उच्च शिक्षण योग्यता के सभी अनुभवी अध्यापक द्वारा स्मार्ट बोर्ड पर अध्यापन की सुविधा युक्त है।
प्रवेश के लिए अंतिम तिथि का निर्धारण दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं