प्रवेश बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी: 40 कोर्स में परीक्षा और 60 में होंगे मेरिट से प्रवेश
The Academics News, झांसी।
100 से अधिक व्यावसायिक कोर्स में आवेदन 16 अप्रैल से होंगे शुरू
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर और कॉलेजों में संचालित व्यावसायिक कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल से शुरू होंगे। इसमें लगभग 40 मिशन कोर्स में प्रवेश एडमिशन परीक्षा और 60 पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर एडमिशन होंगे। 22 जून को प्रवेश परीक्षा लेगी।
बीयू में कई ऐसे व्यावसायिक कोर्स भी संचालित हैं, जो प्रदेश के गिने-गुने उच्च शिक्षण संस्थानों में ही हैं। ऐसे कोर्सों में प्रवेश के लिए काफी मारामारी रहती है।
विश्वविद्यालय कैंपस और कॉलेजों में सौ से ज्यादा व्यावसायिक कोर्स में प्रवेश के लिए बीयू की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन 16 अप्रैल से खोले जाएंगे। विद्यार्थियों को 10 जून तक अपने पसंदीदा कोर्स में ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया जाएगा। 22 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए जिलों में केंद्रों का निर्धारण बाद में किया जाएगा। केंद्रों का निर्धारण आवेदनों की संख्या के मद्देनजर होगा।
इन पाठ्यक्रमों में होगी प्रवेश परीक्षा
यूजी बीएससी कृषि विज्ञान, बीएएलएलबी, बीबीए ऑनर्स, एलएलएम, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, बीएससी एमएलटी, एलएलबी, बीएलएड, बीपीएड । पीजी एमएससी कृषि विज्ञान (एग्रोनॉमी), एमएससी कृषि विज्ञान हॉर्टिकल्चर, एमएड, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी बॉटनी, एमएससी जूलॉजी, एमएससी फिजिक्स, एमएससी गणित, एमबीए, एमफार्मा वहीं डिप्लोमा कोर्स डी-फार्मा आदि कोर्सों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश होंगे।
कैंपस और कॉलेजों में संचालित इनमें मेरिट के आधार पर होंगे प्रवेश
बीकॉम ऑनर्स, बीएससी फॉरेंसिक साइंस, एमएससी फॉरेंसिक साइंस, बीबीए टूरिज्म, बीसीए ऑनर्स, बीए ऑनर्स में हिंदी, अंग्रेजी, शिक्षाशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल व राजनीति विज्ञान, बीएससी ऑनर्स में बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, बायोमेडिकल, फूड टेक्नोलॉजी, बीएफए, एमएफए, बीलिब, एमलिब, बीएससी व एमएससी होम साइंस, एमए एजुकेशन, हिंदी व अंग्रेजी, एमएसडब्ल्यू, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी बायोकेमिस्ट्री आदि में मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश होंगे।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं