ब्रेकिंग न्यूज़

शिक्षा जगत में कला, कलाकार और कला शिक्षक की हैसियत

The Academics News. 

फ़ाईन आर्ट/विजुअल आर्ट, बेरोजगार छात्र व छात्राएं एवं उनकी जाति

लेखक
डॉ. विनय पटेल
दृश्य चित्रकार, शोधार्थी, ग्राफिक डिजाइनर
------------------------------------------------------------
सामान्य विद्यार्थियों के जैसा मै भी एक छात्र पहले और शोधार्थी बाद में हूँ|कलाकार बनने का भूत मेरे भी सिर पर सवार था इसलिए कला की शिक्षा प्राप्त की बीएचयू जैसे संस्थान से, रात दिन मेहनत किया और प्रवेश लिया| क्या पता था कि कला की शिक्षा और कलाकार बनना मेरे लिए एक श्राप साबित होगा|श्राप जैसे शब्द क्यों प्रयोग किया मैने इसकी कोई तो वजह होगी ?
2021 की बात है| कुछ अखोदेखी घटनाओं का हाल बया कर रहा हूँ जो गतवर्षों में मेरे साथ घटित हुआ है| पीएचडी, के दौरान मैंने अपना पहला साक्षात्कार संविदा शिक्षक भर्ती (वेतन 10,000 रूपये मात्र) हेतु दिया, राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या उत्तर प्रदेश में| जहाँ पर डीन के ऑफिस में जाते ही मुझसे पूछा गया किस जाति के हो| दो पुरुष प्रोफ़ेसर थे ठाकुर और एक महिला प्रो. थी पंडित| तीनो ही उच्च जाति के थे उसके बाद आप लोग सोच ही सकते हैं मेरे साथ क्या हुआ होगा साक्षात्कार|


दूसरी घटना बतात हूँ 2023 और 2024 की है| आप लोगों को ज्ञात होगा लखनऊ विश्वविद्यालय के संबध महाविद्यालय से कई कला अध्यापक की भर्ती आती है| संविदा पर| जिसकी सूचना बाकायदा समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाता है कि नेट, पीएचडी चाहिए वेतन यूजीसी के अनुसार 50,000 दिया जायेगा| आज भी ऐसे इश्तिहार निकलते रहते है| मैंने उस इश्तिहार में दिए गये नम्बरों पर संपर्क किया और बात किया| उधर से रिप्लाई है की हम इतना पैसा नही दे सकते हैं हमें 5 हजार वाला शिक्षक चाहिए वो भी नेट और पीएचडी हो| इस तरह से कई महाविद्यालयों में संपर्क किया सबका यही उत्तर था|
अब आप लोग सोच ही सकते हैं मैंने क्यों कहा की कला एक श्राप है और कला शिक्षक बनना महाश्राप है, और कला की क्या हैसियत है समाज में और उसे सिखने वाले कालाकार की |
आये दिन ऐसी घटनाये होती रहती है मेरे साथ फिर भी इस कला के श्राप से संघर्ष कर रहा हूँ कि कोई ढंग की जॉब मिल जाये |
लेखक के विचार स्वयं के हैं. इससे The Academics News का कोई सम्बन्ध नहीं है. आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं