गौरवशाली भारतीय संस्कृति का संवाहक है: हमारी भारतीय ज्ञान परम्परा - डॉ. नीरज श्रीवास्तव
The Academics News, अनूपपुर।
पवन छिब्बर के हास्य व्यंग्य और संगीत से आनंदित हुए - रासेयो के स्वंय सेवक
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर के चौथे दिवस में प्रार्थना, योगाभ्यास के विविध कार्यक्रमों के साथ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा आज का बौद्धिक सत्र् जिसमें प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कलाकार श्री पवन छिब्बर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में रासेयो के स्वंय सेवकों को हास्य, व्यंग्य , संगीत और अपनी उत्कृष्ट मिमिक्री के द्वारा आनंद से सराबोर कर ज्ञानपूर्ण मनोरंजन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे डॉ. नीरज श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष हिन्दी तथा पी.आर.टी. कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. देवेन्द्र तिवारी । डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्वपूर्ण उद्देश्यों के साथ - साथ भारतीय ज्ञान परम्परा पर प्रस्तुत अपने व्याख्यान पर शिविर के स्वंय सेवको को भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को आत्मसात करने तथा उसके वैशिष्ट्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला । डॉ. देवेन्द्र तिवारी ने भारतीय संस्कृति को विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति निरुपित करते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों आत्मसात करने की प्रेरणा दी ।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्ञानप्रकाश पाण्डेय के मार्गदर्शन में परियोजना सत्र् में शिविरार्थियों ने ग्रामवासियों से सघन सम्पर्क कर नशा मुक्ति स्लोगन, नारो और पोस्टरों के माध्यम संवेदीकरण कार्यक्रम प्रस्तुत कर नशा मुक्ति का अपना संदेश दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वंय सेवक मुकेश कुमार तथा संचालन सतीष कुमार ने किया । स्वंय सेविका कुमारी अम्बे गुप्ता ने अतिथियों का भाव पूर्ण आभार प्रदर्शन किया ।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं