ब्रेकिंग न्यूज़

स्वयंसेवकों ने लगाए पौधे और वृक्षारोपण के लिए किया जागरूक

The Academics News, बिजनौर. 
दिनांक 29 मार्च 2025 को रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम तथा द्वितीय इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ०) पारुल त्यागी के मार्गदर्शन में तथा प्रथम तथा द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीनू सिरोही तथा श्रीमती स्वाति चौधरी की उपस्थिति में स्वयंसेविकाओं के द्वारा उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषय वस्तु कौशल विकास हेतु युवा को ध्यान में रखते हुए "वृक्षारोपण का जीवन में महत्व" विषय पर किया गया। 

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं को प्रथम तथा द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारियों के द्वारा तैमूरपुर दीपा तथा दीपवाला दोनों गांव में ले जाया गया। गांव में पहुंचकर स्वयं सेविकाओं ने सर्वप्रथम गांव के प्राथमिक विद्यालय में करौंदे के पौधे लगाए। तत्पश्चात गांव के मंदिर में पहुंचकर वहां अमरूद के दो पौधों को रोपित किया तथा साथ ही वहां लगे हुए अन्य पौधों को पानी भी दिया। 

इसके बाद प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीनू सिरोही ने स्वयं सेविकाओं को वृक्षारोपण क्यों करना चाहिए विषय पर गहनता से जानकारी दी। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को बताया कि हमें प्रत्येक वर्ष कम से कम एक ऐसा पौधा जो हमें आक्सीजन के साथ साथ फल भी प्रदान करें अवश्य लगाना चाहिए तथा पौधों की कम से कम तीन वर्ष तक अच्छे से देखभाल करनी चाहिए। इसके बाद स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीण महिलाओं तथा पुरुषों को आम, नीम तथा आंवले के पौधे भी निशुल्क वितरित किए जिसका उद्देश्य गांव को हरा भरा रखने के साथ ही गांव वालों को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराना था। 

कार्यक्रम के दूसरे सत्र के आरंभ होने से पहले सभी स्वयंसेविकाओं को जलपान कराया गया। तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं को बिजनौर के इंदिरा पार्क में ले जाया गया। पार्क में पहुंचकर स्वयं सेविकाओं ने करौंदे तथा नींबू के पौधे लगाए। स्वयं सेविकाओं ने पाया कि पार्क का तापमान शहर के तापमान की अपेक्षा ठंडा था। स्वयंसेविकाओं की उत्सुकता को देखते हुए द्वितीय कई कार्यक्रम अधिकारी ने उन्हें बताया कि तापमान का अंतर वृक्षों के कारण है क्योंकि वृक्ष तापमान को कम करते हैं तथा धरती को मानव तथा जीव जंतुओं के रहने योग्य बनाते हैं।

 हम धरती के बढ़ते हुए तापमान को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर ही नियंत्रित कर सकते हैं। सभी स्वयंसेविकाओं ने प्रण लिया कि वह स्वयं भी प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएंगी तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगी। स्वयंसेविकाओं ने कहा कि वह अपने द्वारा लगाए गए पौधों को समय-समय पर खाद पानी देकर उनकी देखभाल भी करेंगी। 
कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं जैसे मनतशा, शहरीन, अलीना, अलसबा, प्रियंका, निशा, तेजस्विनी, नाइस फ्लावर, भव्या, मानवी, मीनाक्षी, खुशी, नेहा, अंजली, छवि, पूजा, मोहिनी इत्यादि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा कार्यक्रम के उद्देश्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं