ब्रेकिंग न्यूज़

अर्थशास्त्र विभागीय परिषद द्वारा निबंध, पोस्टर, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

The Academics News. 

आज दिनांक 19/03/2025 को अर्थशास्त्र विभागीय परिषद द्वारा निबंध, पोस्टर, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध "विकसित भारत @ 2047" की संकल्पना एवं सम्भावनाएं.- मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः कुमकुम दुबे एम० ए० द्वितीय, प्रिया राठौर एम० ए० द्वितीय, नेहा निखत बी० ए० चतुर्थ सेम० व सान्त्वना हिना निझारा बी० ए० द्वितीय
भाषण बजट 2025-26 भारत की आर्थिक दिशा का निर्धारण' का समीक्षात्मक मूल्यांकन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः हिना निझारा बी० ए० द्वितीय, मानसी पाण्डेय बी० ए० चतुर्थ सेम०, संध्या कश्यप बी० ए० चतुर्थ सेम०, व सान्त्वना तरन्नुम बी० ए० चतुर्थ सेम०,
पोस्टर " महाकुम्भ 2025 का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव" में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः नेहा निफत बी० ए० चतुर्थ सेम०, संध्या कश्यप बी० ए० चतुर्थ सेम०, तरन्नुम बी० ए० चतुर्थ सेम० व सान्त्वना अरविन्द एम० ए० द्वितीय सेम० आदि।
प्रश्नोत्तरी "वर्तमान अर्थव्यवस्था (Current Economy)" में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः दीपक राठौर- एम०ए० द्वितीय सेम०, आरती- बी० ए० द्वितीय व रिया गोयल एम० ए० द्वितीय, अंकिता विश्वास, नीतू, व सरिता विष्ट आदि।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजेश कुमार उभान, विभाग प्रभारी डॉ० शैलजा जोशी व प्रद्युम्न कुमार रिछारिया, डॉ० वी० एच० खान व डॉ० सुनील कुमार मौर्य, विशिष्ट अतिथि डॉ० दीपा वर्मा व डॉ० विवेकानन्द पाठक आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य महोदय एवं अन्य निर्णायक मण्डल द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्राचार्य महोदय द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा पोस्टर के सन्बन्ध में विद्यार्थियों से पोस्टर बनाने के उद्देश्य एवं उपयोगिता पर जानकारी प्राप्त की गई।
 आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं