मतदाता जागरूकता अभियान और साइबर क्राइम विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन
The Academics News, बिजनौर।
आरएसएम कॉलेज धामपुर बिजनौर में मतदाता जागरूकता अभियान और साइबर क्राइम विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन
आरएसएम कॉलेज धामपुर बिजनौर की राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्र इकाई) द्वारा आयोजित चतुर्थ एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवि धनकड़ के नेतृत्व में ग्राम सैदपुर बीरू उर्फ पीपला में मतदाता जागरूकता अभियान और साइबर क्राइम विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक विपिन यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवि धनकड़ ने सभी स्वयंसेवकों को मतदाता जागरूकता के प्रति शपथ दिलाई और 18 वर्ष की आयु एवं अधिक आयु वाले छात्रों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. विवेक यादव ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता जागरूकता अभियान से होती है।
द्वितीय सत्र में साइबर क्राइम से संबंधित घटनाओं का वर्णन करते हुए स्वयं सेवकों को जागरूक किया गया। डॉ रवि धनकड़ ने साइबर क्राइम से सम्बन्धित घटना बताते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी और बताया कि किसी अनजान व्यक्ति को बिना कार्य जाने ओटीपी शेयर न करें।एग्रिकल्चर इंजीनियरिंग विभाग के प्रभारी डॉ. हिमांशु त्रिपाठी ने साइबर फ़िशिंग के बारे में बताया और कहा कि जब भी कोई साइट या लिंक ओपन करे तो उसमें उसके लोगो को जरूर चेक करे। साथ ही बताया कि साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए आप राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकते हैं।
डॉ. देवेश पाठक ने डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताया और कहा कि अगर आपके व्हाट्सएप नंबर पर कोई भी अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आए तो उसे कभी न उठाए अगर उठाए तो कैमरा पर हाथ रख ले। साथ ही सीयूजी नंबर जैसे जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, कोतवाल, हल्का इंचार्ज के नंबर आपके फोन में अवश्य होने चाहिए।
स्वयंसेवक सनी कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम की जानकारी नहीं होने पर उनके भाई के साथ व्हाट्सएप लिंक ओपन करने से घटना का शिकार हुए जिसमें उन्हें 95000 की हानि हुई। कार्यक्रम में स्वयंसेवक विपिन यादव, ऋतिक गुप्ता, वंश सक्सेना, अनुराग, प्रीत चौहान, रचित, सतेन्द्र, आदित्य प्रताप सिंह आदि ने सराहनीय कार्य किया।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं