ब्रेकिंग न्यूज़

नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भजन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

The Academics News. 
आज दिनांक 04.04 2025 को रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहांगीराबाद में "नवरात्रि पर्व" के उपलक्ष्य में "भजन प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 20 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। छात्राओं ने मां भगवती के विभिन्न रूपों को उजागर करते हुए, अपने शब्दों के माध्यम से भावनाओं की माला पिरोकर, देवी के सम्मुख प्रस्तुत की। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भजनों का प्रभाव उनके चेहरे पर स्पष्ट देखा जा सकता था। 
भजनों को सुनकर वहां उपस्थित सभी भाव विभोर हो गए और उन्हीं के साथ तारतम्य स्थापित करने लगे। निर्णायक मंडल में प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी एड की कु. रितिका ,द्वितीय स्थान बी ए की कु. प्रज्ञा और तृतीय स्थान बी कॉम की कु. साक्षी शर्मा ने प्राप्त किया। अंत में महाविद्यालय के प्रबंधक श्री गिरीश गर्ग, निर्देशक श्री शरद अग्रवाल जी ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी देवी का ही रूप है और देवी के ही समान अपनी शक्तियों को पहचानते हुए उसे अपने जीवन का आधार बनाएं। 
प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने विजयी छात्राओं को बधाई दी और समस्त महाविद्यालय परिवार को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार मां भगवती के विभिन्न रूप हैं, उसी प्रकार एक स्त्री के भी अनेक रूप है जिन्हें उजागर करते हुए वह अपने संपूर्ण जीवन मैं विभिन्न पहलुओं को निभाती है, अतः उसे हर क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता दिखानी चाहिए। कार्यक्रम की संयोजिका कुमकुम वर्मा तथा मेधा सिंह रही।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/tcnthecampusnews पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं