ब्रेकिंग न्यूज़

भाषण में नेहा और दोहा के निशा प्रथम

The Academics News, रुद्रपुर। 

आज दिनाँक 05.04.25 को सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के हिंदी विभाग की विभागीय परिषद के तत्वाधान में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०राजेश कुमार उभान द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कविता वाचन में सुनील, भाषण में नेहा व दोहा प्रतियोगिता में निशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
साजिद को कविता वाचन में विशेष पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०राजेश कुमार उभान द्वारा पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 
इस कार्यक्रम में प्रो० सर्वजीत सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो० शम्भु दत्त पाण्डेय, डॉ० रूमा साह, डॉ० विवेकानंद पाठक, डॉ० प्रदुम्न रिछारिया, डॉ० बसुन्धरा उपाध्याय तथा डॉ० रेशू पनेरु की महत्त्वपूर्ण उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन डॉ० विवेकानंद पाठक ने किया।
 नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/tcnthecampusnews पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं