ब्रेकिंग न्यूज़

एक दिवसीय नि:शुल्क मधुमेह एवं चिकित्सा जांच शिविर आयोजित

The Academics News, वाराणसी।
दिनांक 07-04-2025 दिन सोमवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्देशित किए गए वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट वाराणसी उन्नत भारत अभियान कोश के तहत अश्व स्वयंसेवी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में उन्नत भारत अभियान के समन्वयक डॉ वेद प्रकाश रावत तथा सह-समन्वयक डॉ राजीव जायसवाल के देखरेख में महाविद्यालय द्वारा लिए गोद लिए हुए पांचो गांव क्रमश सरायमोहाना, कोटवा, राजापुर खालिसपुर तथा दीनापुर के ग्रामीण वासियों के लिए नि:शुल्क मधुमेह एवं चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन डॉ अंकित शर्मा (एम.बी.बी.एस, डी.एन.बी., चिकित्सा अधिकारी, हृदय रोग विभाग,कार्डियोलॉजी, जिला चिकित्सालय- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जौनपुर के सहयोग से अच्युत पटवर्धन स्कूल सरायमोहाना वाराणसी में किया गया। 
इस नि:शुल्क जांच शिविर का प्रचार प्रसार दिनांक 02-04-2025 अर्थात एक हफ्ता पहले ही प्रारंभ कर दिया गया था, जिसके कारण पांच गांव से ग्रामीण वासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ अत्यधिक संख्या मैं उपस्थित होकर इस नि:शुल्क जांच शिविर का लाभ लिया तथा जिन ग्राम निवासियों को औषधि की जरूरत थी उन्हें औषधि वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में उन्नत भारत अभियान से जुड़ी कुछ छात्राओं जैसे- तहनियत, गरिमा श्रीमाली तथा खुशबू कुमारी ने अपना सहयोग प्रदान किया तथा ग्रामीण वासियों को इस नि:शुल्क जांच शिविर के लिए जागरूक भी किया। महाविद्यालय की कुछ कर्मचारी जैसे अशोक, अरुण, धर्मदेव अजय और सुरेंद्र ने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया तथा ग्रामीण वासियों के घर जा जाकर उनको इस कार्यक्रम के बारे में सूचना प्रदान की। इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ फोटो संलग्न है।

 आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/tcnthecampusnews पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं