75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होने पर कक्षाओं में दिखने लगी विद्यार्थियों की संख्या
The Academics News.
विगत 01 अप्रैल से विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत अनिवार्य उपस्थित को लेकर महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों का असर दिखने लगा है । धीरे–धीरे कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हो रही है ।
विद्यार्थियों की कक्षाओं में उपस्थिति के सन्दर्भ में निर्गत नवीनतम शासनादेश के अनुसार कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दिया गया है । किसी भी दशा में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी । यह व्यवस्था इसी सत्र में 01 अप्रैल के पश्चात होने वाली परीक्षाओं पर लागू होगी ।
सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में भी इस शासनादेश के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कक्षाओं में आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है । शासनादेश के अनुसार शिक्षकों द्वारा नियमित तौर पर न सिर्फ विद्यार्थियों की उपस्थिति ली जा रही है, बल्कि जीपीएस कैमरा ऐप से अपने लेक्चर की विद्यार्थियों को फ्रेम में लेते हुए फोटो भी खींची जा रही है ।
विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति और जीपीएस टैग की तस्वीरें समर्थ पोर्टल के क्लासरूम मॉड्यूल में अपडेट भी की जाएंगी ।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/tcnthecampusnews पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं